नेता प्रतिपक्ष व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे पार्षद, जल्द समाधान का मिला आश्वासन
NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख और शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा के नेतृत्व में मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर तहसीलदार एवं नगर पालिका इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान पार्षदों ने बताया कि कई वार्डों में पेयजल, सड़क, सफाई और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याएँ लंबे समय से बनी हुई हैं। इनका शीघ्र निवारण होना आवश्यक है।
कार्यवाहक ईओ श्रीवर्धन शर्मा ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि सभी आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर के विकास कार्यों में सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद हीरालाल कूकना, मंगतू मेघवाल, युसुब चुनगर, संदीप मारू, संजय करनानी, सतनारायण जाट, दीपक गौतम, मूलचन्द स्वामी, रमेश प्रजापत, रमेश बासनीवाल, रामचंद्र छापोला, हरिप्रसाद, नंदकिशोर बासनिवाल, मनोज पारख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।