NEXT 14 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के सर्व समाज ने शुक्रवार को जनकल्याण के लिए बिग्गा बास में श्मसान भूमि के आवंटन और आरक्षण हेतु प्रार्थना पत्र और ज्ञापन स्थानीय विधायक को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि कस्बे के पश्चिम में स्थित कालू बास के मुक्ति धाम की दूरी बिग्गा बास से अधिक होने के कारण हिंदू समाज के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए काफी परेशानी होती है। ऐसे में इलाके में नई श्मसान भूमि उपलब्ध कराना आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर बिहारी लाल (पटवारी), खयाली राम महावर, रवि कांत सैनी, मदन सोनी, राम सिंह राजपुरोहित, हिम्मत नाथ, रवि शंकर सांखला, श्रीभगवान पुजारी, घनश्याम गौड़, विक्की सैनी, अल्पेश कुमार, कृष्ण सिंह, बाबूलाल गौड़, राजेंद्र प्रसाद सिखवाल, रामा स्वामी, महेश राजोतिया, सीता राम सोनी, भरत, पवन इंदौरिया, महेंद्र प्रसाद स्वामी, छगन, रामचंद्र, गोपाल सिखवाल सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।














