#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सर्दी से हुई अधेड़ की मौत, शव परिजनों को सौंपा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 2जनवरी, 2025। सर्दी से ठिठुरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में ठंड से ठिठुरकर 50 वर्षीय सफाईकर्मी तरसेम सिंह की मौत हो गई। तरसेम सिंह बस स्टैंड पर सफाई करके अपना जीवन यापन करता था और रात में वहीं बने शौचालय के पास सोता था। 31 दिसंबर की रात वह नशे की हालत में अर्द्धनग्न अवस्था में सो गया था। ठंड से बचने के लिए उसके पास ओढ़ने के लिए कोई कंबल या गर्म कपड़ा नहीं था। 1 जनवरी की सुबह स्थानीय निवासी हनीफ अली नागौरी ने उसे चारपाई पर मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सरकारी अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई बलकार सिंह ने बताया कि तरसेम अक्सर नशे की हालत में रहता था, जिसके कारण वह सर्दी से बचाव नहीं कर सका और ठंड से उसकी मौत हो गई।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group