NEXT 15 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा भाव के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ की कच्ची बस्तियों, रेलवे स्टेशन, कालू रोड और आडसर बास समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम में कई समर्पित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रामगोपाल सुथार ने कहा कि यह प्रयास सेवा, संवेदना और समर्पण के माध्यम से अंत्योदय के संकल्प को साकार करने का महत्वपूर्ण कदम है।


















