NEXT 31 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील की तोलियासर ग्राम पंचायत में युवाओं के लिए खेल मैदान की स्वीकृति को लेकर गुरुवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने राजस्थान सरकार के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की।

राज्यमंत्री सुथार ने खेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तोलियासर क्षेत्र में खेल से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इससे ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं। यदि यहां स्टेडियम युक्त खेल मैदान स्वीकृत होता है, तो युवाओं को न केवल अभ्यास की जगह मिलेगी बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मंच भी मिलेगा।

मंत्री राठौड़ ने सुथार की बात गंभीरता से सुनते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संबंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा और आगामी समय में तोलियासर में खेल मैदान निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।
रामगोपाल सुथार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ संसाधनों की। खेल मैदान बनने से यहां की नई पीढ़ी को दिशा मिलेगी। इस मौके पर नवरत्न सिंह राजपुरोहित और शिवप्रसाद तावनिया भी मौजूद रहे।