श्रीडूंगरगढ़ । NEXT 16दिसम्बर, 2024 । श्रीडूंगरगढ़ में बेतरतीब यातायात से आमजन तो रोज ही परेशान होते दिखते हैं परन्तु आज कैबिनेट मिनिस्टर की गाड़ी भी इस जाम में कुछ मिनटों तक फंसी रही। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर 1बजे के लगभग कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा की गाड़ी जब घुमचक्कर से गुजर रही थी तभी बेतरतीब जाम में फंस कर खड़ी रही।

और इस दौरान एक एम्बुलेंस भी जाम में फंस गयी। गौरतलब है कि इन दिनों बीदासर रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है तो उसके कारण एनएच 11पर भी जाम की स्थिति बन जाती है।
