NEXT 9 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाबा बालकनाथ बीकानेर जाते हुए श्रीडूंगरगढ़ में रुके, जहां उन्होंने पूर्व विधायक दिवंगत किशनाराम नाई के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नेतोजी की बाड़ी पर पुत्र मदन नाई, पौत्र आशीष जाड़ीवाल, नितिन नाई, प्रशान्त, दीपांशु, कृषि अधिकारी सुरेंद्र मारू, के. के. जांगीड़ मौजूद रहे।

बाबा बालक नाथ ने दिवंगत नेता किशनाराम नाई के सामाजिक और राजनीतिक योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें एक सच्चा जनसेवक बताया। उन्होंने नाई परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं।

विधायक के स्वागत में चेयरमैन मानमल शर्मा, विनोदगिरी गुसाईं, पार्षद पवन उपाध्याय, विक्रम सिंह शेखावत, नानूराम कुचेरिया, कमल नाई, कन्हैयालाल गुरावा, नीरू नाथ, आनंद जोशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया

