NEXT 17 मार्च, 2025। नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को 6 सफाई टिप्पर गाड़ियों को रवाना किया गया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने हरी झंडी दिखाकर इन गाड़ियों को नगर की सफाई व्यवस्था में शामिल किया।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से इन सफाई टिप्पर गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। ये गाड़ियाँ नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न आबादी क्षेत्रों में कचरा संग्रहण कर उसका उचित निस्तारण करेंगी।

विधायक सारस्वत ने आमजन से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या नगरपालिका की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा, पार्षद जगदीश गुर्जर, रजत आसोपा, पवन उपाध्याय, पालिका एसआई हरीश गुर्जर, भवानी प्रकाश सहित कई गणमान्य नागरिक और कर्मचारी उपस्थित रहे।