NEXT 17 फरवरी, 2025। विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम बनिया में सोमवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने 33 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या के समाधान पर आभार जताया।

शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। बनिया गांव में 33 केवी जीएसएस की स्थापना से क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी और किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि भविष्य में किसानों को बिजली संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे।

ग्रामवासियों को बड़ी सौगात
गांव के सरपंच बनवारी लाल ने कहा कि यह जीएसएस लंबे समय से ग्रामवासियों की मांग थी, जिसे विधायक ने पूरा कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। भूमि दानकर्ताओं चौथाराम, जगदीश प्रसाद, रेडाराम, बृजलाल, बीरमाराम, मांगीलाल, रणजीत और रामेश्वर ने खुशी जाहिर करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।

शिलान्यास कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक सारस्वत के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।