NEXT 14 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गर्मी के चलते गहराए जल संकट को लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत ने बुधवार को जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव जल विभाग भास्कर ए. सावंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार से भी शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की पेयजल समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक सारस्वत ने मंत्री को बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने पाइपलाइन विस्तार, बंद नलकूपों की मरम्मत और नई जल परियोजनाओं को स्वीकृति देने की मांग रखी।
मंत्री चौधरी ने विधायक की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संकट के समाधान को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य सचिव ने भी भरोसा दिलाया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति सुधारने के लिए प्राथमिकता से कार्य शुरू किया जाएगा।
विधायक सारस्वत ने कहा, “जनता को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है, और इसके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं।”