NEXT 1 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत ने जयपुर स्थित विद्युत भवन में डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और मजबूत करने की मांग उठाई।

सारस्वत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में किसानों की खड़ी फसलें बिजली कटौती से प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में समय पर और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने डिस्कॉम से आग्रह किया कि किसानों के ट्रांसफार्मर उतारने में शिथिलता बरती जाए, ताकि उनकी मेहनत पर पानी न फिरे।
विधायक ने क्षेत्र में नए ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) स्थापित करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
इस पर डिस्कॉम अध्यक्ष आरती डोगरा ने भरोसा दिलाया कि किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए बिजली व्यवस्था को और सुचारु तथा मजबूत बनाया जाएगा।