ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत, स्कूल भवन में खराब निर्माण पर जताई नाराजगी
NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचन्द सारस्वत ने मंगलवार को पूनरासर गांव में विकास कार्यों की श्रृंखला में कई योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 3.15 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर, राजकीय विद्यालय में ओपन जिम, हाई मास्क लाइट और रामदेव मंदिर परिसर में टीन शेड का उद्घाटन किया। गांव में जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और चौपाल लगाकर समस्याएं भी साझा कीं।

लटकते तारों की समस्या पर मौके पर दिए आदेश
ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन से पहले ग्रामीणों ने चौपाल में बिजली तारों के लटकने की समस्या उठाई। इस पर विधायक ने एक्सईएन विष्णु मैथी को तत्काल 100 पोल लगवाकर समस्या समाधान के निर्देश दिए। उसके बाद ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया। ट्रांसफॉर्मर से अब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारु होने की उम्मीद है।

विद्यालय में ओपन जिम और पौधरोपण
विधायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रिंसिपल अनिता दोचानिया भी मौजूद रहीं। सारस्वत ने स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

समसा के निर्माण पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल ने विधायक को समसा द्वारा बनाए गए एक कक्षा में आई दरारों की जानकारी दी। विधायक ने मौके पर ही समसा के एईएन राजाराम को फोन कर निर्माण की गुणवत्ता पर सख्त नाराजगी जताई और तत्काल सुधार की बात कही। उन्होंने कहा कि “सरकारी पैसों का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

मुख्य मार्ग पर अब अंधेरा नहीं रहेगा
मंदिर परिसर के सामने मुख्य चौक पर हाई मास्क लाइट के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। लोगों ने बताया कि पहले यहां रात को अंधेरा रहता था, अब आवाजाही में सुविधा होगी।

रामदेव मंदिर परिसर में टीन शेड से श्रद्धालुओं को राहत
विधायक ने रामदेव बाबा मंदिर परिसर में बने 3000 स्क्वायर फीट टीन शेड का उद्घाटन किया। सरपंच प्रकाश नाथ ने बताया कि इससे गर्मी और बारिश में श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। साथ ही ब्लॉक का आंगन भी तैयार किया गया है।

विधायक का हुआ सम्मान, ग्रामीणों ने सराहा विकास कार्य
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक सारस्वत का स्वागत-सम्मान किया। विधायक ने कहा, “जनता के हित में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, जगदीश पारीक, मांगीलाल गोदारा, एडवोकेट रणवीरसिंह, पार्षद जगदीश गुर्जर, मूलचंद इंदौरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।