NEXT 2 फरवरी, 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत द्वारा क्षेत्र के गांव भोजास और दुसारणा में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति के लिए जीएसएस की सौगात दी गई। गांव दुसारणा में जीएसएस का लोकापर्ण किया गया और भोजास में जीएसएस का शिलान्यास किया गया।



श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुसारणा में 33/11KV जीएसएस सब स्टेशन दुसारणा-तृतीय उपखंड ऊपनी का लोकार्पण विधायक ताराचन्द सारस्वत द्वारा किया गया। विधायक ने इस दौरान कहा कि इसके शुरु होने से ग्रामवासियों को बेहतर, सुचारू, निर्बाध विद्युत सुविधाएं मिलेंगी।

भोजास में शिलान्यास
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोजास में 33/11KV जीएसएस सब स्टेशन का शिलान्यास विधायक ताराचन्द सारस्वत द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक सारस्वत ने समुपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर प्रदेश सरकार सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कृत संकल्पित है।

इस दौरान विधायक सारस्वत के साथ मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, तोलाराम तावणीयां, जगदीश पारीक, मोहननाथ सिद्ध, अगरसिंह कोटासर, जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, रामसिंह जागीरदार, मूलचंद इन्दोरीया, देवनाथ सिद्ध, उत्तमनाथ सिद्ध, गोविन्द सारस्वत तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विष्णु मेथी, एईएन, जेईएन तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भवानी प्रकाश ने विधायक सारस्वत तथा ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।