NEXT 29 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़ ।कस्बे और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर गुरुवार को विधायक ताराचंद सारस्वत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि “पानी की समस्या झेल रही जनता को तत्काल राहत दी जाए, वरना जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

जल संकट वाले इलाकों की सूची बनाओ, प्राथमिकता से काम करो
विधायक सारस्वत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के जल संकटग्रस्त इलाकों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना तैयार की जाए। विधायक ने कहा कि “समय पर पानी पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसमें कोई कोताही नहीं चलेगी।”
पाइप, मोटर और मशीनरी तुरंत उपलब्ध कराओ
सारस्वत ने कहा कि जिन इलाकों में पंप खराब हैं, पाइपलाइनें जर्जर हैं या जरूरी मशीनरी की कमी है, वहां तुरंत संसाधन जुटाकर काम शुरू किया जाए। इसके लिए तकनीकी सहयोग भी प्राथमिकता से दिया जाए।
हर वार्ड में बनेगी 5 सदस्यीय कमेटी
पेयजल व्यवस्था पर नजर रखने के लिए विधायक ने घोषणा की कि हर वार्ड में 5 लोगों की निगरानी कमेटी बनाई जाएगी। ये कमेटियां पानी की नियमितता और शिकायतों के निस्तारण पर नजर रखेंगी।
PHED के अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में अधीशासी अभियंता नरेश रैगर, सहायक अभियंता कैलाश वर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, पवन इंदौरिया, राम सिंह, शहर महामंत्री मदन सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
“जनता की मूलभूत सुविधाओं से समझौता नहीं होगा, सरकार हर हाल में समाधान के लिए प्रतिबद्ध है”
— ताराचंद सारस्वत, विधायक