NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव आडसर के जगदंबा भवन में मंगलवार को स्व. ज्वाला प्रसाद जोशी की स्मृति में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने कहा कि “रक्तदान महादान है और इसे जनआंदोलन का रूप देना आज की सबसे बड़ी सेवा है। दिवंगत स्व. जोशी को इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती।” विधायक ताराचंद सारस्वत ने युवाओं को नियमित रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि आपका एक यूनिट खून किसी की जिंदगी बचा सकता है।

शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ युवाओं और महिलाओं का उत्साह भी देखने लायक रहा। सरपंच कलावती देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने रक्तदान कर समाज में मिसाल पेश की। कुल 277 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

कोठारी हॉस्पिटल बीकानेर की मेडिकल टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। शिविर में विधायक सारस्वत ने स्वयं प्रत्येक रक्तदाता का हौसला बढ़ाया और आयोजन समिति की सराहना की।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान छैलूसिंह, तहसीलदार कुलदीप मीना, श्रीडूंगरगढ़ मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, एडवोकेट प्रकाश सिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी संजीव बुडानिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
शिविर के अंत में स्व. जोशी के छोटे भाई भगवती प्रसाद जोशी एवं सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी ने विधायक सारस्वत सहित सभी आगंतुकों, रक्तदाताओं एवं मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया और पौधा भेंट किया।
