NEXT 15 मार्च, 2025। होली के पावन अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत शनिवार सुबह 8 बजे से ही क्षेत्रवासियों से रामा-श्यामा करने के लिए विधायक सेवा केंद्र पर उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन ने पहुंचकर विधायक से मिलकर शुभकामनाएँ साझा कीं।

पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं, शहर अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, पार्षद अरुण पारीक, जगदीश प्रसाद गुर्जर, पवन उपाध्याय, महेश राजोतिया, भवानी प्रकाश, पवन इंदौरिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने क्षेत्र की जनता के सुख-समृद्धि की कामना की और जनसमस्याओं को भी सुना। उपस्थित लोगों ने विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखीं, जिन पर विधायक ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।


