NEXT 2 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वार्ड नंबर 32 और 33 को विभाजित करने वाली गली वर्षों से उपेक्षा का शिकार थी। गली में हमेशा गंदा पानी भरा रहता, कीचड़ और दुर्गंध से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। कई बार जनप्रतिनिधियों और पालिका से गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार केवल अस्थायी समाधान ही मिला।

अब वर्तमान विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस गली की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका को समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। बुधवार सुबह पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा और स्वच्छता निरीक्षक हरीश गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद नगरपालिका की टीम ने सफाई अभियान शुरू किया।

365 दिन कीचड़ और बदबू, कैसे जीते हैं लोग?
इस गली की बदहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां बहू-बेटियां गुजरने से कतराती हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचड़ से बचने के लिए चौकी पर चढ़कर गली पार करनी पड़ती है। गली में जलभराव और गंदगी के कारण लोग एक-दूसरे के घर भी नहीं जा पाते। त्यौहारों और छुट्टियों में यहां की बेटियां आने से बचती हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की गई, लेकिन हर बार केवल खानापूर्ति ही की गई। अब जब विधायक के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आया है, तो जनता को उम्मीद है कि इस बार केवल सफाई नहीं, बल्कि जल निकासी और सड़क निर्माण का स्थायी हल निकलेगा।