NEXT 6 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गणेश धोरा स्थित जाहर वीर तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रात तृतीय विशाल जागरण हुआ। मंदिर कमेटी अध्यक्ष बनवारी घिन्टाला ने बताया कि वर्ष 2022 में मूर्ति स्थापना के बाद से हर साल भाद्रव शुक्ला त्रयोदशी पर जागरण आयोजित किया जाता है।

भजनों व नृत्यों ने बांधा समा
जागरण में राधेश्याम भाट एंड पार्टी, उदयपुर ने भक्ति भजनों से समा बांधा। राजन एंड पार्टी, जयपुर की नृत्यांगनाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कान्हा कांकरिया, मत मार मटकिया फूट जाएगी और चरू नृत्य पर श्रद्धालु झूम उठे।

हजारों श्रद्धालु पहुंचे
मोमासर सहित आसपास के गांवों से हजारों लोग जागरण में शामिल हुए। देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव रामनिवास कुकणा, समाजसेवी रामलाल जांगू (श्रीडूंगरगढ़), कमेटी अध्यक्ष बनवारी लाल घिन्टाला, उपाध्यक्ष मालाराम बांगड़वा, मंत्री अन्नाराम भामू, कोषाध्यक्ष गोपालराम गोदारा, सचिव अमराराम सिवल, पूर्व अध्यक्ष देवाराम सारण सहित कालूराम, मनवीर, लूणाराम, रुपाराम, पुनाराम, खेमाराम व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

