NEXT 4 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव मोमासर की बेटी ने देशभर में अपना परचम लहराते हुए गोल्ड जीता है। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि चंदा नाई पुत्री इन्द्रचन्द नाई ने Ashtedu Akhada Federation of Bharat द्वारा नागपुर में आयोजित मर्दानी खेल के चल रहे नेशनल टूर्नामेंट 1st स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

इसके साथ ही हस्तकला में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। चंदा नाई को परिजनों और ग्रामीणों द्वारा बधाई दी जा रही है।