NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ ने नगरीय विकास कर (UD Tax) समय पर भरने वाले भू-स्वामियों और बिल्डर्स को मंगलवार को सम्मानित किया। पालिका कार्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने सम्मानित करदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

2025 तक की पूरी टैक्स राशि जमा करने पर मिला सम्मान
पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि ऐसे भू-स्वामियों व व्यवसायियों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने वर्ष 2025 तक की पूरी UD टैक्स राशि समय पर जमा कर नगरपालिका के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जिम्मेदार नागरिकों से समाज को प्रेरणा मिलती है।

ये प्रतिष्ठान और लोग हुए सम्मानित
अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि सम्मान पाने वालों में निम्न नाम शामिल हैं:
- गंगादेवी पत्नी लक्ष्मी नारायण तावणिया – तावणिया प्लाजा
- मंजू देवी पत्नी लीलाधर जोशी – जोशी हॉस्पिटल
- प्रकाशचंद सिंघी – PSN प्लाजा
- प्रकाशचंद सिंघी – भैरू लैंड डेवलपर्स
- मोतीलाल तीर्थमल सिंधी – मोती होटल
- जगदीश प्रसाद सिखवाल – पवन होटल
- मेवल सिंह राजोतिया – बैंक परिसर
ईओ शर्मा ने कहा कि समय पर टैक्स भरने वालों को सम्मानित करने की यह पहल आगे भी जारी रहेगी ताकि और लोग भी प्रेरित हों और नगरीय विकास में भागीदार बनें।