NEXT 20दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की सैकड़ों बीघा भूमि पर भूमाफिया काबिज है और आपसी शह के कारण उन पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही आमजन को देखने के लिए नहीं मिली है। परन्तु अब कुछ कार्यवाही पालिका की ओर से भूमाफियों के खिलाफ होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। गत 18दिसम्बर को पालिका की ओर से एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है जिसमें राजस्व विभाग से नगरपालिका को हस्तांतरित सैंकड़ों बीघा भूमि पर काबिज भूमाफियों को अवैध कब्जों और अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी गई है। जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार खसरा नम्बर 1187, 1209/927, 283, 596, 599, 711, 901, 926, 942, 1047, 1051, 1067, 1076 पर भूमाफिया काबिज है। इन सभी को पालिका ने 3दिनों में हटाने की चेतावनी दी है। पालिका अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि अगर भूमाफियों द्वारा 3दिनों में पालिका की भूमि से कब्जों को नहीं हटाया जाता है तो पालिका द्वारा उन सभी को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 1959 की धारा 203 के अंतर्गत हटाया जाएगा और भूमाफियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
भूमाफियों के खिलाफ सख्ती के मूड में पालिका, जारी किया नोटिस

Published on:
