NEXT 22 अप्रैल, 2025। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर के पास नहर से सोमवार सुबह एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इससे एक दिन पहले ही उसी नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ था। दोनों मृतक अलग-अलग परिवारों से थे और 18 अप्रैल की रात से लापता थे।
जानकारी के अनुसार, छत्तरगढ़ क्षेत्र के चक 3 डीएलएम में रहने वाले दो परिवारों के युवक लालचंद मेघवाल और युवती मोनिका गोस्वामी 18 अप्रैल की रात घर से निकल गए थे। अगले दिन युवती के पिता ने छत्तरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 20 अप्रैल की सुबह लालचंद का शव सत्तासर के पास नहर में मिला, जिसके बाद युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए युवती के परिजनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सोमवार सुबह मोनिका का शव भी उसी नहर से बरामद हो गया। युवती के परिजनों की ओर से मर्ग की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों की मौत पानी में डूबने से हुई लग रही है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शवों का विसरा लिया गया है, जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई हत्या की रिपोर्ट में जिन तथ्यों और आरोपों का उल्लेख किया गया है, उनकी भी गहराई से जांच की जा रही है।