NEXT 29 मार्च, 2025। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम 7:30 बजे एक घर में दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। आसपास के लोगों को भयंकर बदबू आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अलग-अलग कमरों में दो शव पड़े मिले।
घटना स्थल पर पुलिस व FSL टीम पहुंची
मामले की सूचना मिलने पर थाना पुलिस, एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत मौके पर पहुंचे। FSL टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एक शव की नहीं हुई पहचान
SHO धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर के दो दरवाजे थे, जिनमें से एक अंदर से बंद था और दूसरा बाहर से बंद। पुलिस ने बाहर से बंद दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो अलग-अलग कमरों में दो शव पड़े मिले।
- पहला शव घर के मालिक धर्मेंद्र माली का था, जिसकी पहचान परिजनों ने की।
- दूसरे शव की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
हत्या, आत्महत्या या नशे की ओवरडोज – सभी एंगल से जांच
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र माली नशे का आदी था, जिसके कारण उसका परिवार उसके साथ नहीं रहता था। पुलिस हत्या, आत्महत्या और नशे की ओवरडोज तीनों एंगल से जांच कर रही है।
फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतकों के संपर्कों की जांच कर रही है।