NEXT 26 अप्रैल, 2025। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में श्रीडूंगरगढ़ के मुस्लिम समाज ने शनिवार को उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई।

समाजसेवी सलीम बहेलिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रोष जताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह को सौंपा गया, जिसमें केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की अपील की गई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और ऐसे हमलों की पूरे देश को एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए। मुस्लिम समाज ने दोहराया कि वे आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ हमेशा देश के साथ खड़े हैं।