NEXT 6 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पब्लिक फीडबैक प्रक्रिया शुरू हो गई है।स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि कस्बे में चल रही स्वच्छता गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है, जिसमें नागरिक अपनी राय दे सकते हैं। इसी फीडबैक के आधार पर नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग प्राप्त होगी।
इस लिंक पर क्लिक करके स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं।
शर्मा ने बताया कि नागरिक स्वच्छता ऐप, माय जिओ ऐप, योर सिटी ऐप, वोट फॉर योर सिटी पोर्टल के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। जिनके पास ये ऐप नहीं हैं, वे खबर में दिए गए QR कोड को स्कैन कर फीडबैक दे सकते हैं। वहीं, कीपैड मोबाइल उपयोगकर्ता किसी अन्य मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नागरिकों से सफाई व्यवस्था से संबंधित 10 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके उत्तर विकल्पों के रूप में उपलब्ध होंगे। नागरिक इनमें से किसी भी विकल्प का चयन कर अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं।

नगरपालिका ने अधिक से अधिक नागरिकों से फीडबैक देने की अपील की है ताकि श्रीडूंगरगढ़ को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त हो सके।