#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीमित किसानों को मिलेगी प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम शुरू, 5.65 लाख पॉलिसियां वितरित होंगी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 3 फरवरी, 2025। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और मौसमी घटनाओं से फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाएगा। इसी क्रम में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत किसानों को उनकी बीमा पॉलिसियां सौंपी जा रही हैं।


संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल ने बताया कि 31 जनवरी तक बैंकों द्वारा ऋणी किसानों की फसलों का बीमा किया गया था। फसल कटाई के बाद यदि किसी कारणवश फसल खराब होती है, तो किसान 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत के समय किसानों को फसल बीमा पॉलिसी नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
फार्मर रजिस्ट्री कैंपों में होगा पॉलिसी वितरण
फसल बीमा योजनाओं के लाभ को अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए 5 फरवरी को जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी भी दी जाएगी।
जिले में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत गाढ़वाला से हुआ, जहां 100 किसानों को 158 बीमा पॉलिसियां वितरित की गईं। इस अवसर पर सहायक निदेशक कृषि सुरेंद्र कुमार मारू ने किसानों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल, कृषि विभाग के सोमा बिश्नोई, सोनल बिश्नोई, मालाराम जाट, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के क्लस्टर समन्यवक दीपक सिंह, जिला समन्यवक पुनीत शर्मा, तहसील समन्यवक बजरंग और जितेंद्र सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group