NEXT 18 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हनुमानगढ़ जिले के भादरा उपखंड में शनिवार सुबह प्रशासनिक महकमे को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भादरा हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
सुबह एलडीसी से बात कर बोले- आज खाद और टोकन बांटने हैं, किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए
सूत्रों के मुताबिक, नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू ने सुबह करीब 6 बजे एलडीसी को फोन किया था। उन्होंने कहा कि “आज खाद और टोकन बांटने हैं, किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।”
इस बातचीत के बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन करीब साढ़े 7 बजे जब क्वार्टर पर काम करने वाली महिला पहुंची तो उसने दरवाजा खुला देखा। अंदर जाकर देखा तो नरेंद्र सहू फंदे से लटके हुए थे।
महिला की चीख सुनकर ड्राइवर और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
2021 बैच के अधिकारी थे, तारानगर (चूरू) के रहने वाले
थानाधिकारी हनुमान बिश्नोई ने बताया कि नरेंद्र सहू तारानगर (जिला चूरू) के रहने वाले थे। वे पिछले एक साल से भादरा उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार के रूप में कार्यरत थे।
साल 2021 में उनका चयन RTS बैच 30 (2021) में हुआ था। सहकर्मियों के मुताबिक, वे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माने जाते थे।















