NEXT 21 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नापासर पुलिस और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जसरासर निवासी शंकरलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो अवैध अफीम बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में की गई। नापासर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने शंकरलाल को पकड़ा। मौके पर तलाशी में भारी मात्रा में अफीम मिली, जिसे वह कहीं ले जाने की फिराक में था।
इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही। टीम ने सूझबूझ और मुस्तैदी से जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों दबोचा।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह अफीम कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। शुरुआती पूछताछ में कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।