NEXT 18 अप्रैल, 2025 श्रीडूंगरगढ़: नर नारायण सेवा संस्थान एक बार फिर अपने सेवा संकल्प को निभाते हुए ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है। गांव केऊ में हाल ही में हुई आगजनी की घटना में नायक परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया था। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही संस्थान ने त्वरित रूप से सहायता पहुंचाने का निर्णय लिया।

संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया कि दो दिन पहले केऊ गांव के सेवादार पवन स्वामी ने इस पीड़ित परिवार के बारे में संस्थान को सूचित किया था। इसके बाद संस्थान की अध्यक्ष सुषमा श्याम करनाणी के नेतृत्व में सहयोगियों के साथ मिलकर महज़ दो दिनों में राहत सामग्री एकत्र कर, पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई गई।

संस्थान की ओर से जो सामग्री उपलब्ध कराई गई, उसमें शामिल हैं:
- एक महीने का राशन
- 2 माचा (चारपाई)
- 4 पथरना
- बच्चों के लिए 8 जोड़ी कपड़े
- ओढ़ना, साड़ी और चप्पल
- 35 नग स्टील के बर्तन, जिनमें एक संदूक भी शामिल है
संस्थान ने पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए आगामी कुछ महीनों तक हर महीने राशन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।

इस सेवा कार्य के दौरान पवन स्वामी, आशीष स्वामी और सुरेश नायक ने मिलकर राहत सामग्री पीड़ित परिवार तक पहुंचाई। गांव केऊ के निवासियों ने संस्थान के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
गौरतलब है कि नर नारायण सेवा संस्थान पहले से ही केऊ गांव के एक परिवार को गोद ले चुका है। साथ ही, संस्थान द्वारा विभिन्न गांवों में कुल 50 परिवारों को गोद लेकर नियमित रूप से हर महीने राशन पहुंचाया जाता है।
यह सेवा कार्य समाज के लिए एक प्रेरणा है कि हम सभी मिलकर मानवता के लिए कैसे योगदान दे सकते हैं।