NEXT 27 अप्रैल, 2025। नर नारायण सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ ने भीषण गर्मी में पंछियों ( पक्षियों) के लिए जल की व्यवस्था हेतु “पाळसिया वितरण अभियान” की शुरुआत की है। संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में तेज गर्मी का दौर चल रहा है, जिससे न केवल मानव जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि पशु-पक्षी भी जल संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह न केवल अपने लिए, बल्कि अपने आस-पास के पशु-पक्षियों के लिए भी पानी व भोजन की व्यवस्था करे। इसी उद्देश्य से संस्थान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पाळसिया वितरित करने का निर्णय लिया है।

अभियान के तहत पहले चरण में 1500 पाळसिया वितरित किए जा रहे हैं। संस्थान ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी इस संख्या को बढ़ाया जाएगा। संस्थान ने आमजन से भी अपील की है कि वे अपने घर, आँगन व छतों पर पानी व दाना रखकर इन मूक जीवों की सहायता करें।

संस्थान ने कहा कि पंछी अपनी प्यास व्यक्त नहीं कर सकते, परंतु इंसानियत का तकाजा है कि हम उनके जीवन रक्षा के लिए आगे आएं। एक छोटी सी पहल असंख्य पंछियों की जान बचा सकती है।

अभियान की शुरुआत के अवसर पर सेवादार श्याम करनाणी, सुषमा श्याम करनाणी, आनंद जोशी, दामोदर, दीपांशु, महादेव, रामदेव, मोहित, पवन और पृथ्वीराज सहित कई सेवाभावी लोग उपस्थित रहे।
संस्थान ने सभी सहयोगियों और सेवादारों का आभार व्यक्त किया है।