#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समारोह का आयोजन श्रीक्षत्रिय युवक संघ प्रांत, श्रीडूंगरगढ़ ने श्रीरघुकुल राजपूत छात्रावास परिसर में किया।

समारोह की शुरुआत वीर दुर्गादास राठौड़ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पूजन से हुई। इसके बाद गणेश वंदना, संघ प्रार्थना और अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूज्य भागीरथसिंह सेरूणा ने तनसिंह जी रचित गीत ‘मेरे वीर दुर्गादास’ का गायन किया।

तारातरा मठ के महंत और पोकरण विधायक प्रतापपुरी महाराज ने उपस्थित युवाओं को क्षत्रिय धर्म को सार्थक करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “हमारा जीवन ही इतिहास बनाता है। आज जैसा जीवन जिएंगे, आने वाली पीढ़ियों को उसी पर सम्मान मिलेगा। उठो, जागो, संगठित बनो और इस युग को स्वर्णिम बनाओ। हमारा दायित्व है कि सनातन धर्म और भारत माता की जय जयकार हो।”

संघ प्रमुख लक्ष्मणसिंह बेण्याकाबास ने कहा कि वीर दुर्गादास राठौड़ का सम्मान सिर्फ उनके शौर्य और स्वामीभक्ति के लिए नहीं बल्कि क्षत्रिय गुणों के लिए भी किया जाता है। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेकर क्षत्रिय बनकर जीवन को सार्थक करने की अपील की।

विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष और राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने वीर दुर्गादास राठौड़ से प्रेरणा लेकर देश और समाज के प्रति स्वामीभक्ति रखने की बात कही। वरिष्ठ स्वयंसेवक जोरावर सिंह भादला ने मातृशक्ति को सक्रिय करने पर जोर दिया और दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन बीकानेर संभाग प्रमुख रेवंतसिंह जाखासर ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में विभिन्न जाति और वर्ग के लोग शामिल हुए। जिनमे संघ के पदाधिकारी जुगलसिंह बेलासर (बीकानेर प्रांत प्रमुख), राजेन्द्रसिंह आलसर (नोखा व कोलायत प्रांत प्रमुख), उम्मेद सिंह सुलताना (वरिष्ठ स्वयंसेवक), हड़वंतसिंह आशापुरा (वरिष्ठ स्वयंसेवक), विक्रम सिंह सत्तासर और यशवंत सिंह मिंगसरिया (श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन), जेठूसिंह पुन्दलसर (श्रीडूंगरगढ़ प्रांत प्रमुख) सहित गणमान्य अतिथि मानमल शर्मा (पालिकाध्यक्ष), विनोद गिरी गुसाईं (भाजपा ओबीसी मोर्चा, देहात जिलाध्यक्ष), छैलूसिंह शेखावत (पूर्व प्रधान), भरतसिंह राठौड़ (एडवोकेट), जगदीश स्वामी (विश्व हिंदू परिषद, जिलाध्यक्ष), विमल भाटी (सेवादल कांग्रेस संभाग प्रभारी), तुलसीराम चौरड़िया, सत्यनारायण स्वामी, रणवीरसिंह खीची (एडवोकेट), महावीर माली, श्याम सुंदर स्वामी, नत्थूनाथ मंडा, श्याम महर्षि (साहित्यकार), सत्यनारायण प्रजापत (एडवोकेट), थानमल भाटी, सोहनलाल ओझा, शिव तावनियां, श्यामसुंदर पुरोहित, भरत सुथार (भाजपा जिला मंत्री), लोकेश गौड़ (पार्षद), पृथ्वीसिंह राजपुरोहित, समुद्र सिंह धीरदेसर (पूर्व सरपंच), रतनसिंह केऊ, रणवीर सिंह सेरुना (सरपंच प्रतिनिधि, एडवोकेट), विक्रम सिंह शेखावत, भंवरसिंह झंझेऊ, भंवर सिंह जोधासर, अगरसिंह कोटासर, नारायण मोट (पूर्व पालिकाध्यक्ष), अरुण पारीक, भंवरलाल बाना मौजूद रहे।

सभी उपस्थित लोगों ने वीर दुर्गादास राठौड़ को इतिहास पुरुष बताते हुए उनके शौर्य, वीरता और गुणों से प्रेरणा लेने की बात कही।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ के सुरेंद्र पारख बने बंगाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष🟢 अहमदाबाद में चमका श्रीडूंगरगढ़ का नाम, भीखमचंद पुगलिया को मिला ‘तेरापंथ संघ सेवा सम्मान’🟢 नाल एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल का स्वागत, खाजूवाला के लिए हुए रवाना, देखें फ़ोटो