विधायक सारस्वत बोले- विज्ञान का उपयोग मानवता के लिए हो, न कि उसके विनाश के लिए
NEXT 6 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। डूंगर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग की ओर से हिरोशिमा दिवस के अवसर पर बुधवार को “Radiation and Environment” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से वैज्ञानिक, पर्यावरणविद्, शिक्षाविद् और शोधार्थी शामिल हुए।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हिरोशिमा दिवस हमें यह सोचने को मजबूर करता है कि विज्ञान का उपयोग मानवता के लिए हो, न कि उसके विनाश के लिए।” उन्होंने रेडिएशन के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए युवाओं से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

विशेषज्ञों ने रखे सारगर्भित विचार
विभाग प्रचारक विनायक भाई साहब, प्रो. डॉ. आर. के. पुरोहित, और ड्यूश बैंक के पंकज ओझा समेत कई विशेषज्ञों ने रेडिएशन के पर्यावरण और जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर विचार साझा किए।

डॉ. पुरोहित ने बताया कि मौजूदा दौर में मोबाइल टावर, परमाणु ऊर्जा, मेडिकल रेडिएशन आदि के कारण पृथ्वी पर जैविक असंतुलन बढ़ता जा रहा है, जिसका प्रभाव मानव स्वास्थ्य से लेकर पूरी पारिस्थितिकी प्रणाली पर दिखने लगा है।
शोधार्थियों ने प्रस्तुत किए रिसर्च पेपर
कार्यक्रम में देश के विभिन्न संस्थानों से आए शोधार्थियों ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए। इन शोध पत्रों में रेडिएशन का वनों, जलवायु, जीव-जंतुओं और मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

आयोजन को सराहा गया
संगोष्ठी को सफल बनाने में डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. एम. पी. व्यास, डॉ. किरण भाटी समेत विभाग के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।