#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर: सड़क सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता पर हुआ जोर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT बीकानेर, 05 जनवरी, 2025। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।


ध्यान सत्र: प्रथम सत्र में हार्टफुलनेस सेवा संस्थान की पूनम वधवा ने स्वयंसेवकों को ध्यान अभ्यास कराया और विचारों की शुद्धि का महत्त्व समझाया।


सड़क सुरक्षा पर सत्र और रैली: द्वितीय सत्र में बीकानेर ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर अनिल चिन्दा ने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, ड्रिंक एंड ड्राइव से बचने, वाहन की गति नियंत्रित रखने, और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। सत्र के बाद, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने “दुर्घटना से देर भली”, “हेलमेट लगाए, जीवन बचाएं” जैसे नारे लगाए।


अभय कमांड सेंटर का भ्रमण: तृतीय सत्र में स्वयंसेवकों को अभय कमांड सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम और साइबर पुलिस थाना की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। यातायात पुलिस जिला प्रभारी नरेश निर्वाण ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को जागरूक करने की अपील की।


सामाजिक सेवा और प्रतियोगिताएं: इकाई प्रभारी डॉ. विनोद कुमारी ने भारत सरकार के आउटरीच कार्यक्रम के तहत पुराने कपड़े और खिलौने अनाथालय में वितरित करने की पहल की जानकारी दी। डॉ. हिमांशु कांडपाल ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।

पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता: अंत में स्वामी विवेकानंद पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल, नीतू परिहार, तनुजा कंवर, विक्रम गोदारा, परमेश्वरी सिद्ध, और श्रवण राइका सहित NSS कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group