NEXT 3 जुलाई, 2025। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए शिक्षा मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत पात्र शिक्षक 13 जुलाई तक शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nationalawardstoteachers.education.gov.in पर स्व-नामांकन कर सकेंगे।
13 जुलाई तक होंगे आवेदन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सीताराम जाट ने बताया कि स्व-नामांकन की प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो चुकी है, जो 13 जुलाई तक चलेगी। प्राप्त आवेदनों को जिला और राज्य स्तर पर शॉर्टलिस्ट कर राष्ट्रीय ज्यूरी को भेजा जाएगा। इसके बाद चयनित शिक्षकों को सूचित कर अंतिम अनुमोदन व पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जिला स्तर पर बनेगी चयन समिति
जाट ने बताया कि प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। वहीं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
तीन शिक्षकों की होगी अनुशंसा
प्रत्येक जिले से अधिकतम तीन शिक्षकों की अनुशंसा की जाएगी। समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे 25 जुलाई तक राज्य स्तर पर अनुशंसित नामों की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अग्रेषित करें। चयन समिति में जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद को भी नामित किया जाएगा।
16 से 25 जुलाई के बीच होगी शॉर्टलिस्टिंग
जिला स्तरीय समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे 16 से 25 जुलाई के बीच आवश्यक बैठकें कर वार्षिक कार्य मूल्यांकन, विभागीय जांच आदि का सत्यापन कर अंतिम अनुशंसा भेजें।