
NEXT कृषि उत्पादन जनमानस, जन स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से नववर्ष कैसा रहेगा ?
उपाध्याय – सिद्धार्थ संवत्सर का प्रतिफल यह है कि नववर्ष में समाज में संक्रामक, आदि- व्याधि, चोरी, ठगी, लूटपाट, हिंसा की संभावनाएं बन रही है। नव वर्ष का प्रमुख अधिनायक पदभार राजा पद सूर्य नारायण की पास होने से कृषक द्वारा अधिक मेहनत के उपरांत भी फल, फूल, सब्जी आदि कृषि उत्पादनों में व्यवधान उत्पन्न होने एवं परिश्रम के अनुपात में कृषक के लिए लाभ की मात्रा कम ही रहने के आसार प्रतीत हो रहे हैं। इस दौरान समाज में रोग, संक्रामक, चोट, नेत्र व्याधि (आंख संबंधित रोग) आदि विकार भी उत्पन्न हो सकते हैं।
NEXT शासन एवं जनता की दृष्टि कौन से नव वर्ष कैसा रहेगा ?
उपाध्याय – नव वर्ष के प्रमुख अधिनायक का पद सूर्य नारायण के पास होने से सरकार एवं जनता के मध्य विरोधाभास उत्पन्न होने के आसार बन रहे हैं। इस दौरान देश में जन आंदोलन, देश की राजनीति में नया गठबंधन बनने, देश के किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन, राजतंत्र में न्यूनता के आसार जैसी परिस्थितियां भी देखने को मिल सकती है।
NEXT व्यापारिक (तेजी -मंदी) की दृष्टिकोण से नव वर्ष कैसा रहेगा ?
उपाध्याय – नव वर्ष में ज्योतिषीय गणना अनुसार प्रधानमंत्री का पदभार सूर्य नारायण के पास होने से रसवर्गीय पदार्थ, नित्य उपयोगी दलहन, तिलहन, धान्य आदि के भावों में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं रसनायक का पदभार शुक्र एवं नीरेश का पदभार बुध के पास होने से चंदन, सूत, कपास, वस्त्र, फल, पुष्प आदि वस्तुओं में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
NEXT नववर्ष में उद्योग जगत में किस क्षेत्र के व्यापारी को अधिक लाभ होने की संभावना है?
उपाध्याय- नव वर्ष में ज्योतिषीय गणना अनुसार रसनायक का पदभार शुक्र एवं नीरेश का पदभार बुध के पास होने से ईत्र, सुगंधित तेल, सेंट, स्प्रै, दूध, फल, मोती, सीप शंख आदि संबंधित व्यापारियों को लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है।।
NEXT वर्ष के फलपती नायक का पदभार शनि देव को प्राप्त होने से इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उपाध्याय – नव वर्ष में फलपति नायक का पदभार न्यायाधीश शनिदेव को प्राप्त होने से इस वर्ष कुछ घटनाएं प्रकृति के विपरीत देखने को मिल सकती है जैसे- शीतकालीन समय में गर्मी की अधिकता, ग्रीष्म काल में कई बार तापमान में गिरावट आना आदि। इस दौरान चोरी, तस्करी की घटनाओं में वृद्धि होने की भी प्रबल संभावनाएं बन रही है।
NEXT ज्योतिषीय गणना अनुसार नववर्ष में देश और दुनिया की आर्थिक स्थिति पर क्या असर पड़ेगा ?
उपाध्याय – नव वर्ष में ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार वित्त विभाग एवं धन संपदा का कार्यभार मंगल देव के पास होने से राष्ट्रीय एवं विश्वव्यापी अर्थतंत्र में नई नीति रीति बनाई जा सकती है। इस दौरान गोलमाल, घोटाला, जनता में आपसी रकम लेनदेन में धोखेबाजी जैसी घटनाएं भी घटित हो सकती है। इस दौरान भारत-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (विश्वबैंक) के मध्य संबंधों में कड़वाहट देखने को भी मिल सकती है। इस दौरान केंद्र सरकार की नई कर (New Tax) नीति से जनता और केंद्र सरकार के मध्य संबंधों में विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान जन आंदोलन एवं जन आक्रोश जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
NEXT शांति व सुरक्षा की दृष्टिकोण से देश और दुनिया के लिए नव वर्ष कैसा रहेगा ?
उपाध्याय – ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार नव वर्ष में रक्षा विभाग का कार्य भार शनि देव को प्राप्त होने से देश -विदेश में अशांति, हिंसा, बम विस्फोट, आपदा, आतंकी हमला, किसी दो राष्ट्रों के मध्य सीमा विवाद एवं युद्ध जैसी विषम परिस्थितियां उत्पन्न होने की संभावना बन रही है।
इस दौरान बृहस्पति चलन- कलन नियामक से मार्गशीर्ष संज्ञा का वर्ष चरितार्थ होने से हिंसा, मतभेद के साथ ही आर्थिक दृष्टिकोण से विश्व स्तर पर विश्वव्यापी नई अर्थ नीति बनने के भी आसार बन रहे हैं।