NEXT 19 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियां गांव में गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। गांव के पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया की उनके ही भतीजे बलवीर चोटिया ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

शाम को शराब पीकर मचाया था उपद्रव
गांववालों ने बताया कि बलवीर गुरुवार शाम करीब 6 बजे शराब पीकर गुवाड़ में पहुंचा। वहां उसने गाली-गलौच शुरू कर दी।
इसी दौरान पूर्व सरपंच मेघराज ने उसे समझाया और फटकारा। तभी आरोपी ने धमकी दी कि “आज तुम्हें दुनिया से विदा कर दूंगा।”
रात 2 बजे कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा
ग्रामीणों के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे बलवीर घर पहुंचा। मेघराज चौकी पर सो रहे थे। आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी।
सुबह जब पत्नी रामीदेवी उठी तो चौकी पर खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ी। उसने परिवारजनों को खबर दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई।
बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतक के बेटे रामनिवास चोटिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बलवीर को मुख्य आरोपी बताया गया है। साथ ही बलवीर के पिता पूर्णाराम, मां गीता देवी, ओमप्रकाश, शंकरलाल, किशनाराम और बजरंगलाल पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी पर पहले भी मामले
ग्रामीणों ने बताया कि बलवीर ने पहले भी मेघराज पर चाकू से हमला किया था। उस पर पोक्सो केस चल रहा है और वह जमानत पर बाहर था।
शराबबंदी को लेकर फूटा गुस्सा
वारदात के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने उपजिला अस्पताल के बाहर धरना दिया और शराबबंदी लागू करने की मांग दोहराई।
सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर आर्य ने कहा –
- गांव में शराब के नशे में यह सातवीं हत्या हुई है।
- ग्रामसभा पहले ही शराबबंदी का प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
- न्यायालय ने मतदान कराने के आदेश दिए थे, लेकिन प्रशासन ने अब तक कदम नहीं उठाया।

















