#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

भतीजे ने की पूर्व सरपंच की हत्या: कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार, मौके पर ही मौत, पढ़े पूरी खबर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 19 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियां गांव में गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। गांव के पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया की उनके ही भतीजे बलवीर चोटिया ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

शाम को शराब पीकर मचाया था उपद्रव

गांववालों ने बताया कि बलवीर गुरुवार शाम करीब 6 बजे शराब पीकर गुवाड़ में पहुंचा। वहां उसने गाली-गलौच शुरू कर दी।
इसी दौरान पूर्व सरपंच मेघराज ने उसे समझाया और फटकारा। तभी आरोपी ने धमकी दी कि “आज तुम्हें दुनिया से विदा कर दूंगा।”

रात 2 बजे कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा

ग्रामीणों के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे बलवीर घर पहुंचा। मेघराज चौकी पर सो रहे थे। आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी।
सुबह जब पत्नी रामीदेवी उठी तो चौकी पर खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ी। उसने परिवारजनों को खबर दी, फिर पुलिस को सूचना दी गई।

बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मृतक के बेटे रामनिवास चोटिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बलवीर को मुख्य आरोपी बताया गया है। साथ ही बलवीर के पिता पूर्णाराम, मां गीता देवी, ओमप्रकाश, शंकरलाल, किशनाराम और बजरंगलाल पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी पर पहले भी मामले

ग्रामीणों ने बताया कि बलवीर ने पहले भी मेघराज पर चाकू से हमला किया था। उस पर पोक्सो केस चल रहा है और वह जमानत पर बाहर था।

शराबबंदी को लेकर फूटा गुस्सा

वारदात के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने उपजिला अस्पताल के बाहर धरना दिया और शराबबंदी लागू करने की मांग दोहराई।

सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर आर्य ने कहा –

  • गांव में शराब के नशे में यह सातवीं हत्या हुई है।
  • ग्रामसभा पहले ही शराबबंदी का प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
  • न्यायालय ने मतदान कराने के आदेश दिए थे, लेकिन प्रशासन ने अब तक कदम नहीं उठाया।

अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना, बाद में इसे हटा लिया गया

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चूरू–सादुलपुर रेलखंड पर सब-वे का काम शुरू, कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द और कुछ का रूट बदलेगा🟢 100 साल के रेलवे पेंशनर का बना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, रेलवे देगा अब डबल पेंशन🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी