#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

नेतोजी को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, बैकुंठी में उमड़ा जनसैलाब, कस्बे में दिखी हर एक चेहरे पर उदासी

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 8 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रदेशभर की राजनीति में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले जननेता किशनाराम नाई का सोमवार देर रात्रि देहावसान होने हो गया और इस खबर के साथ ही प्रदेशभर के राजनेता और समर्थक श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 स्थित उनके फार्महाउस (नेतोजी की बाड़ी) पहुंचने शुरू हो गए। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का क्रम शुरू हुआ तो दूसरी तरफ बाड़ी पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासिक्त पुष्पांजलि अर्पित करने का क्रम भी जारी रहा।

बाड़ी से शुरू होकर बाड़ी पर पूरी हुई अन्तिम यात्रा
सैन समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि नेतोजी ने अपने जीवन का अधिकांश समय बाड़ी में व्यतीत किया था। यहीं पर निरीह प्राणियों की सेवा के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण और प्रदेश की राजनीति पर चर्चा होती थी।
आज दोपहर 3:15 बजे बाड़ी से ही उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई और वह बाड़ी से घुमचक्कर, ऑटो स्टैंड, गौरव पथ प्याऊ, विजय स्टोर, हाई स्कूल रोड, बोथरा बारदाना, व्हाइट हाउस (आशीष जाड़ीवाल घर) से होते हुए पुनः बाड़ी पहुंची।
इसके साथ ही उनके द्वारा समाज और क्षेत्र के लिए किए गए महनीय कार्यों को चीरस्मरणीय रखने के लिए एक स्मारक का निर्माण भी इसी स्थान पर किया जाएगा।


अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनेता और वरिष्ठजन
श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले पूर्व विधायक किशनाराम नाई की पार्थिव देह को उनके पुत्र मदनलाल ने मुखाग्नि दी। समर्थकों ने नम आंखों से नेतोजी को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में भाजपा, माकपा व कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता नेताजी को अंतिम नमन करने पहुंचे।

श्रद्धाजंलि देने विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई, पूर्व विधायक गिरधारी महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रतिनिधि के रूप में विक्रमसिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, सीओ निकेत पारीक, थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी, तहसीलदार कुलदीप मीणा, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह, कृषि विभाग में सहायक निदेशक सुरेंद्र मारू सहित अनेक अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर पारीक, आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा, सैन समाज अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार नाई, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, डॉ दिलीपसिंह राजपुरोहित, हेमनाथ जाखड़, पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, पार्षद भरत सुथार, रामसिंह जागीरदार, पवन कुमार उपाध्याय, रजत आसोपा, जगदीश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, श्याम पारीक, पण्डित गोपाल शास्त्री व्यास, महेश राजोतिया, तुलसीराम चौरड़िया, सहीराम जाट, राजगुरू देवीलाल उपाध्याय, विहिप के भंवरलाल दुगड़, एडवोकेट सोहननाथ सिद्ध, कन्हैयालाल स्वामी, सोशल एक्टिविस्ट राजेन्द्र स्वामी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व नागरिक बाड़ी पहुंचे।

सम्मान में बाजार, ऑटो, स्कूल और बिल्डिंग मेटीरियल एसोसिएशन रहे बन्द

दिवंगत पूर्व विधायक किशनाराम नाई के सम्मान में निजी विद्यालयों में मध्यांतर के बाद पूरी छुट्टी कर दी गई। व्यापार मंडल और बिल्डिंग मेटीरियल एसोसिएशन द्वारा दोपहर 2 से बाजार और प्रतिष्ठान बन्द रखे गए। ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए ऑटो रिक्शा का संचालन बन्द रखा गया। इसके साथ ही कस्बे की गलियां सुनी नजर आई।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना