NEXT 8 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रदेशभर की राजनीति में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले जननेता किशनाराम नाई का सोमवार देर रात्रि देहावसान होने हो गया और इस खबर के साथ ही प्रदेशभर के राजनेता और समर्थक श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 स्थित उनके फार्महाउस (नेतोजी की बाड़ी) पहुंचने शुरू हो गए। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का क्रम शुरू हुआ तो दूसरी तरफ बाड़ी पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासिक्त पुष्पांजलि अर्पित करने का क्रम भी जारी रहा।

बाड़ी से शुरू होकर बाड़ी पर पूरी हुई अन्तिम यात्रा
सैन समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि नेतोजी ने अपने जीवन का अधिकांश समय बाड़ी में व्यतीत किया था। यहीं पर निरीह प्राणियों की सेवा के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण और प्रदेश की राजनीति पर चर्चा होती थी।
आज दोपहर 3:15 बजे बाड़ी से ही उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई और वह बाड़ी से घुमचक्कर, ऑटो स्टैंड, गौरव पथ प्याऊ, विजय स्टोर, हाई स्कूल रोड, बोथरा बारदाना, व्हाइट हाउस (आशीष जाड़ीवाल घर) से होते हुए पुनः बाड़ी पहुंची।
इसके साथ ही उनके द्वारा समाज और क्षेत्र के लिए किए गए महनीय कार्यों को चीरस्मरणीय रखने के लिए एक स्मारक का निर्माण भी इसी स्थान पर किया जाएगा।

अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनेता और वरिष्ठजन
श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले पूर्व विधायक किशनाराम नाई की पार्थिव देह को उनके पुत्र मदनलाल ने मुखाग्नि दी। समर्थकों ने नम आंखों से नेतोजी को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में भाजपा, माकपा व कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता नेताजी को अंतिम नमन करने पहुंचे।







श्रद्धाजंलि देने विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई, पूर्व विधायक गिरधारी महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रतिनिधि के रूप में विक्रमसिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, सीओ निकेत पारीक, थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी, तहसीलदार कुलदीप मीणा, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह, कृषि विभाग में सहायक निदेशक सुरेंद्र मारू सहित अनेक अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर पारीक, आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा, सैन समाज अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार नाई, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, डॉ दिलीपसिंह राजपुरोहित, हेमनाथ जाखड़, पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, पार्षद भरत सुथार, रामसिंह जागीरदार, पवन कुमार उपाध्याय, रजत आसोपा, जगदीश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, श्याम पारीक, पण्डित गोपाल शास्त्री व्यास, महेश राजोतिया, तुलसीराम चौरड़िया, सहीराम जाट, राजगुरू देवीलाल उपाध्याय, विहिप के भंवरलाल दुगड़, एडवोकेट सोहननाथ सिद्ध, कन्हैयालाल स्वामी, सोशल एक्टिविस्ट राजेन्द्र स्वामी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व नागरिक बाड़ी पहुंचे।

सम्मान में बाजार, ऑटो, स्कूल और बिल्डिंग मेटीरियल एसोसिएशन रहे बन्द
दिवंगत पूर्व विधायक किशनाराम नाई के सम्मान में निजी विद्यालयों में मध्यांतर के बाद पूरी छुट्टी कर दी गई। व्यापार मंडल और बिल्डिंग मेटीरियल एसोसिएशन द्वारा दोपहर 2 से बाजार और प्रतिष्ठान बन्द रखे गए। ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए ऑटो रिक्शा का संचालन बन्द रखा गया। इसके साथ ही कस्बे की गलियां सुनी नजर आई।
