NEXT 8 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ की वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव हेतु बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संगठन की मजबूती और सक्रियता पर बल दिया गया।

इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ तहसील की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें जय प्रकाश कस्वां को तहसील अध्यक्ष, बबली मीणा को मंत्री, बीरबल कुमार को सभाध्यक्ष तथा मनोज सुथार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में महावीर राजपूत, ज्वाला प्रसाद मान, बस्तीराम, राजेन्द्र ढाका, प्रेम कुमार सहित अनेक शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सहयोग का संकल्प दोहराया।