NEXT 12 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक गुरुवार को छात्रावास परिसर में एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाजहित में ऐतिहासिक घोषणाएं की गईं।

बैठक में पूर्व सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य स्वर्गीय मालाराम जाखड़ इन्दपालसर हिरावतान की स्मृति में 5.41 लाख की लागत से बालिका छात्रावास में एक बड़े कमरे के निर्माण की घोषणा की गई। यह योगदान उनके पुत्र भंवरलाल जाखड़, नरसाराम जाखड़ (पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन), गिरधारीलाल, एडवोकेट राजूराम, ओमप्रकाश और रामप्रताप जाखड़ द्वारा दिया गया।
मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि इसी क्रम में स्वर्गीय आदूराम गीला (बिग्गाबास रामसरा) की स्मृति में उनके पुत्र भंवरलाल, गंगाराम और किशनाराम गीला द्वारा 1.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित ट्यूबवेल की सौगात छात्रावास को दी गई।
इसके साथ ही छात्रावास में पहले से निर्मित कमरों में आवश्यक सुविधाओं के लिए दान की घोषणाएं की गईं:
- ₹15,000 – स्व.किशनाराम गोदारा (उदरासर) की स्मृति में
- ₹15,000 – स्व.नानूदेवी धर्मपत्नी स्व.उदाराम खिलेरी (लखासर) की स्मृति में
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि स्वर्गीय हुक्माराम डूडी (अमृतवासी) द्वारा निर्मित कमरे की राशि भी उनके परिजनों द्वारा छात्रावास मैनेजमेंट को सौंप दी गई है।
अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य ने इस अवसर पर कहा कि स्व.मालाराम जाखड़ पंचायतीराज में सर्वाधिक कार्यकाल तक पदों पर रहे और राष्ट्रपति सम्मान से नवाजे गए। उनके परिवार व अन्य दानदाता परिवार शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दे रहे हैं, वह समाज के लिए गौरव की बात है।
बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, सोहनराम डूडी, भगवानाराम डूडी, मानाराम, नारायणराम डूडी, गोपालराम जाखड़ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।