NEXT 4 मई, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक रविवार को छात्रावास परिसर में समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में छात्रावास विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि बैठक के दौरान बालिका छात्रावास में दो महत्त्वपूर्ण निर्माण कार्यों की घोषणाएं की गईं। गांव आडसर निवासी नेमाराम तरड़ ने अपनी माता लिछमा देवी और पिता ताजूराम तरड़ की स्मृति में 5.51 लाख रुपए की लागत से एक रसोईघर निर्माण की घोषणा की। वहीं मोडाराम तरड़ ने अपनी माता ऊमी देवी और पिता गणपतराम तरड़ की स्मृति में 5.01 लाख की लागत से एक बड़े कमरे के निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर मणकरासर निवासी फूसाराम के 101वें जन्मदिवस पर उनके पुत्र रेवंतराम (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), जेसाराम और मोहनलाल द्वारा आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की गई।

बैठक में एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति को पूर्ण समर्पण भाव से सहभागी बनना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी ऐसे परिवार हैं जो बिना प्रचार के शिक्षा और सेवा के कार्यों में योगदान दे रहे हैं। समिति द्वारा अध्ययनरत छात्रों को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, सोहन गोदारा, मोहनलाल कुलड़िया सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मोडाराम तरड़, नेमाराम तरड़, पूनम नेण, रेवंतराम कुलड़िया, हरिराम सारण, गोपाल खिलेरी, तिलोकाराम तरड़, जयलाल नेण, जैसाराम कुलड़िया, रेवंतराम सहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी अतिथियों और दानदाताओं का आभार प्रकट किया।