NEXT 17 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुंतासर में लंबे समय से ट्यूबवेल की मोटर खराब रहने से ग्रामीणों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार मोटर में खराबी आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही थी। ग्रामीणों ने यह समस्या विधायक ताराचंद सारस्वत को अवगत करवाई।

सूचना मिलते ही विधायक सारस्वत ने तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क कर नई मोटर की व्यवस्था करवाई। मोटर बदलते ही ट्यूबवेल फिर से सुचारू रूप से चलने लगा और गांव में जल आपूर्ति बहाल हो गई।
इस पहल के लिए सरपंच ओंकार राम, गणेशाराम सोनी, मुनीराम साहू, आदूराम साहू, मेघराज सोनी समेत अनेक ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार जताया और कहा कि समय पर की गई यह मदद सराहनीय है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।