NEXT 19 मई, 2025। अभिभाषक संघ श्रीडूंगरगढ़ की ओर से सोमवार को एडीजे कोर्ट में नव नियुक्त लोक अभियोजक (पीपी) सोहननाथ सिद्ध के स्वागत और पूर्व पीपी गोपीराम जानू के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने दोनों अभियोजकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और पूर्व पीपी गोपीराम जानू के कार्यकाल की सराहना की और नवपदस्थ पीपी सोहननाथ सिद्ध के भविष्य के प्रति शुभकामनाएं की। इस मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश माली, पूनमचंद मारू, साजिद खान, ओमप्रकाश बारोठिया, राजूराम जाखड़, अबरार मोहम्मद, रश्मि करनाणी, महेन्द्र मोटासरा, जितेन्द्र स्वामी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

पूर्व पीपी गोपीराम जानू ने अधिवक्ताओं के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और अपने अनुभव साझा किए। वहीं, नव नियुक्त पीपी सोहननाथ सिद्ध ने सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई और न्यायिक प्रक्रिया को गति देने का संकल्प लिया।
