श्रीडूंगरगढ़। NEXT 13 दिसम्बर, 2024। जलदाय विभाग के बकाया नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं पर अब जल्दी ही विभागीय गाज गिरने वाली है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता बजरंग पड़िहार ने NEXT को जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया है उनके लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रथम नोटिस देने के तीन दिन बाद एक और नोटिस दिया जाएगा।

इसके बाद भी उपभोक्ता द्वारा बकाया जमा नहीं करवाया जाता है तो कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही जिला टीम को आगामी कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया जाएगा। इसमें पीडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि जलदाय विभाग द्वारा अभियान को शुरू कर दिया गया है। इस टीम में कनिष्ठ अभियंता बजरंग पड़िहार के साथ कार्मिक मनोज कुमार, परमेश्वर पालीवाल, कंवरा राम मौजूद रहे।

अवैध कनेक्शन पर विभाग की तिरछी नजर
जेईएन पड़िहार ने बताया कि अवैध कनेक्शनों के लिए विभाग कठोर कदम उठाने वाला है। कस्बे में जिन घरों में अवैध कनेक्शन हैं, उनका जयपुर टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा और भारी पेनल्टी इन अवैध कनेक्शन के कारण चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही ऐसे घरों के बाहर विभाग द्वारा निशान भी लगाया जाएगा।