NEXT 10 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य परीक्षा 2026 के आवेदन फॉर्म को लेकर बड़ी राहत दी है। अब छात्र 10 से 15 सितंबर तक लेट फीस के साथ चालान जमा कर सकेंगे। बोर्ड ने लेट फीस में भी राहत देते हुए आधी पेनल्टी माफ कर दी है। यानी अब 600 की जगह 300 रुपए ही देने होंगे।

सचिव ने जताई असमर्थता
स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को बोर्ड सचिव महेश चंद शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने तिथि बढ़ाने और सामान्य शुल्क पर फार्म भरवाने की मांग रखी। इस पर सचिव ने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और इस संबंध में बोर्ड प्रशासक से बात करनी होगी।
प्रशासक ने दी राहत
बाद में प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर संभाग आयुक्त व बोर्ड प्रशासक से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के स्कूलों से 1.12 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं, जिनमें से 56 लाख रुपए लेट फीस के हैं। यह राशि रिफंड करना संभव नहीं है। हालांकि, प्रतिनिधि मंडल की मांग पर विचार करते हुए आधी पेनल्टी माफ करने का निर्णय लिया गया।
संपूर्ण माफी पर विचार
संगठन पदाधिकारियों ने प्रशासक से पूरी पेनल्टी माफ करने का आग्रह भी किया। इस पर प्रशासक ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल
मुलाकात में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश शर्मा (उदयपुर), गणेश शर्मा (हनुमानगढ़), अर्जुन सियाग व रामनिवास गोदारा (चूरू), ओमप्रकाश गोदारा (बाड़मेर), मयंक (कोटा), मुकेश तोड़ायत (जयपुर), मनोज (सीकर), देवाराम व नरसीराम (बीकानेर), रामेश्वर (बीकानेर), धनाराम (जोधपुर), महेश (पाली), मनीष (अलवर) सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
