खजवाना- मारवाड़ मुंडवा के बीच काम, 17 दिसंबर से 16 जनवरी तक बदलेगा संचालन
NEXT 16 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर- मेडता रोड रेलखंड पर रेलवे द्वारा सम्पूर्ण रेल पथ नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। यह कार्य खजवाना और मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों के बीच होगा, जिसके चलते इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि नवीनीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है-
प्रभावित ट्रेनें:
1. मिरज- बीकानेर एक्सप्रेस (12476):
यह ट्रेन 17 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार को मिरज से चलेगी। जोधपुर- मेडता रोड स्टेशनों के बीच ट्रेन को 30 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।
2. बीकानेर– मदुरै एक्सप्रेस (22632):
यह ट्रेन 17 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।














