NEXT 14दिसम्बर, 2024। कालू गांव में शनिवार को आगामी 17दिसंबर से 26दिसंबर तक आयोजित होने वाले नि:शुल्क 10दिवसीय अंतरंग आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन जगदम्बा यात्री निवास में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रभुदयाल जाट के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी बृजलाल डूडाणी ने भारतीय चिकित्सा परंपरा की ओर लौटने का आह्वान किया। समाजसेवी शंकर लाल राठी ने बताया कि इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, गठिया, भगंदर, मस्सा, कब्ज, जोड़ों का दर्द समेत अनेक बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सेठ जीवणराम दीपचंद डूडाणी चैरिटेबल ट्रस्ट व स्वर्गीय मूलचंद हजारीमल झवंर कालू तथा राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित होने वाले 10दिवसीय शिविर में बवासीर (मस्सा / पाइल्स) के ऑपरेशन क्षार सूत्र पद्धति के माध्यम से नि:शुल्क किए जाएंगे।
शिविर प्रभारी डॉक्टर मगननाथ ने बताया कि पंपलेट विमोचन के अवसर पर जगदंबा ट्रस्ट के अध्यक्ष जंवरी मल, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल लेघा, दौलतराम डोगीवाल, काशीराम झंवर, शिवराज, शंकर लाल राठी, पूर्व सरपंच रमेश सेठिया, रतनलाल बांठिया, आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष रावतराम डूडी, गौरीशंकर नाई एवं सत्यनारायण ढाका मौजूद थे। मंच संचालन कमल किशोर पीपलवा ने किया ।

इस अवसर पर प्रचार रथ को आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ प्रभुदयाल जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के अंत में शिविर के सह प्रभारी डॉक्टर भंवरलाल ज्याणी एवं डॉ. जगदीश प्रसाद चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।