NEXT 13दिसम्बर, 2024। बीकानेर में एनएच-11 और एनएच-62 के कटाव बिंदु से बीकानेर कोटपुतली एक्सप्रेसवे सड़क का काम शुरू होने वाला है और सरकार ने इसकी डीपीआर बनाने की स्वीकृति दे दी है और इसके बाद ही सर्वे शुरू होगा। यह राजमार्ग जयपुर-श्रीगंगानगर बाईपास से शुरू होगा और कोटपूतली में एनएच-148 बी (पनियाला मोड) से जुड़ेगा। इस राजमार्ग से बीकानेर से कोटपुतली की दूरी 295 किलोमीटर होगी।
इस हाईवे के बनने के बाद बीकानेर से कोटपूतली की दूरी 45 किमी कम हो जाएगी और ट्रैफिक की दुविधा खत्म होने से 6घंटे की जगह 3 घंटे लगेंगे। इसके साथ ही नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली, आगरा-मथुरा सहित कई शहरों की दूरी कम होगी। वर्तमान में जिस हाइवे से बीकानेर से कोटपूतली जाते हैं उसमें 6 घंटे लगते है।
नए ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब 11000करोड़ रुपये का खर्च होगा। एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 2756 किलोमीटर है।
राजस्थान के कई शहर जुड़ेंगे
NH62 और NH11 बाईपास रिंग रोड को ग्रीन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। राजस्थान का सबसे लंबा एनएच नेशनल हाईवे 62 है। राजस्थान के श्रीगंगानगर, लूणकरनसर, सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, सिरोही और पाली इससे जुड़ जाएंगे।
पांच घंटे में पहुंच सकेंगे बीकानेर से दिल्ली
बीकानेर से गुडगांव जाने के लिए ग्रीन एक्सप्रेस-वे सबसे अच्छा है कोटपूतली से गुडगांव की दूरी सिर्फ 125 किमी है। बीकानेर से कोटपूतली 3घंटे और गुडगांव से कोटपूतली डेढ़ घंटे। मतलब साढ़े चार घंटे में गुडगांव पहुंच सकते हैं। यही कारण है कि कोटपूतली से दिल्ली की दूरी 165 किमी है। यानी बीकानेर से दिल्ली करीब पांच घंटे में पहुंच सकते हैं। पांच घंटे में आगरा पहुंच सकते हैं। अभी आगरा पहुंचने में लगभग बारह घंटे लगते हैं।