NEXT 15दिसम्बर, 2024। शैक्षणिक सत्र 2024-25 (समाज कल्याण विभाग) के छात्रवृति फॉर्म और उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके हैं।
कौन – कौन फॉर्म भर सकता है
अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछडा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एव अर्द्धधुमन्तु समुदाय / मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थी जो राज्य की राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित / अध्ययनरत है।
2.50 लाख रु. तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
विद्यार्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति
विद्यार्थी शिक्षण संस्थान में माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृति पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है।
दस्तावेज :-
1) जन आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए
2) आय का विवरण(प्रमाण पत्र)
3) मूल निवास
4) जाति प्रमाण पत्र
5) गत वर्ष की अंकतालिकाएँ
6) शुल्क रसीद (Fee Receipt)
7) विद्यार्थी का बैंक विवरण
बैंक खाता आधार कार्ड से सीडेड होना अनिवार्य (यह प्रक्रिया खाता आधार लिंक से भिन्न है, कृपया बैंक से संपर्क कर बैंक खाता आधार सीडेड करवायें). KYC पूर्ण हो।