NEXT 15 मई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार शाम को अपहरण की घटना को NEXT द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था और उसमें थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी सहित उनकी टीम की सक्रियता को खबर के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया ताकि आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। NEXT की खबर को आज श्रीडूंगरगढ़ थाने से जारी प्रेस नोट द्वारा मुहर लग गई जिसमें इस घटनाक्रम में 3 आरोपियों को गिरफ्तार और 1 आरोपी के फरार होने की बात कही गई थी और पुलिस की सक्रियता को दर्शाया गया था।

क्या था घटनाक्रम
कस्बे के व्यस्त घूमचक्कर क्षेत्र में बुधवार शाम को एक होटल के सामने खड़े एक युवक को चार लोगों ने जबरन उठाकर गाड़ी में डालने की कोशिश की। युवक के शोर मचाने पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने ईको गाड़ी भी जब्त की है। तीनों आरोपियों पुखराज सोनी, रामदेव सोनी और दीपक सोनी को थाना ले जाया गया और शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।पीड़ित युवक अखिलेश गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर द्वारा पूरे घटना का मुकदमा दर्ज करवाया गया।
दर्ज मुकदमें का थानाधिकारी द्वारा करवाया गया त्वरित अनुसंधान
पीड़ित अखिलेश द्वारा दर्ज मुकदमें पर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान किया। जुर्म प्रमाणित होने पर उन्हें विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य मुलजिम गौरीशंकर निवासी तेजरासर की तलाश अभी जारी है।
इस घटना के पटाक्षेप और त्वरित अनुसंधान में थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में कॉन्स्टेबल अनील दायमा, अनील मील और लेखराम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
NEXT की न्यूज़