फोर लेन बनाने की उठाई माँग, कलेक्टर को भी सौंपी रिपोर्ट
NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-11 इन दिनों हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। रोजाना बढ़ रही दुर्घटनाओं, टूटी फेंसिंग और अव्यवस्थित डिवाइडर को लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर इस हाईवे को फोर लेन में बदलने की माँग की है। साथ ही बीकानेर के जिला कलेक्टर से मिलकर हालात से अवगत कराया।
मंडी, स्टेशन और बाजारों के बीच से गुजरता है हाइवे
विधायक ने पत्र में लिखा कि यह हाईवे घनी आबादी, कृषि मंडी, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजारों के बीच से गुजरता है। इस कारण हर सीजन में यहां भारी मालवाहक वाहनों का दबाव बना रहता है। खासतौर पर मूंगफली व्यापार के दौरान ट्रैफिक बेकाबू हो जाता है।
फेंसिंग चोरी, जलभराव और टूटी डिवाइडर से हालत बदतर
विधायक ने बताया कि हाईवे के किनारों की फेंसिंग कई जगहों से चोरी हो चुकी है। कई स्थानों पर जलभराव और गंदगी का आलम है। डिवाइडरों पर लगे पौधे सूख चुके हैं और टूटे हिस्सों में लोग कचरा फेंकते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि फेंसिंग चोरी में स्थानीय तत्वों और अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है।
आमजन और पशु दोनों के लिए बना खतरा
श्रीडूंगरगढ़, कितासर और शेरुना जैसे इलाकों में फेंसिंग के अभाव में लोग मजबूरी में सड़क क्रॉस करते हैं और आवारा पशु बेरोक-टोक हाइवे पर घूमते हैं, जिससे कई हादसे हो चुके हैं।
विधायक की माँग: जल्द हो फोर लेन, जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
ताराचंद सारस्वत ने माँग की है कि:
- बीकानेर से रतनगढ़ तक इस हाईवे को फोर लेन में बदला जाए,
- टूटी फेंसिंग व डिवाइडरों की मरम्मत हो,
- जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पत्राचार से काम नहीं चलेगा, जनता की सुरक्षा और क्षेत्र की सुंदरता को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।