#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में हादसों का हाइवे बना NH-11, MLA ताराचंद ने गडकरी को लिखा पत्र

By Next Team Writer

Published on:

फोर लेन बनाने की उठाई माँग, कलेक्टर को भी सौंपी रिपोर्ट

NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-11 इन दिनों हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। रोजाना बढ़ रही दुर्घटनाओं, टूटी फेंसिंग और अव्यवस्थित डिवाइडर को लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर इस हाईवे को फोर लेन में बदलने की माँग की है। साथ ही बीकानेर के जिला कलेक्टर से मिलकर हालात से अवगत कराया।

मंडी, स्टेशन और बाजारों के बीच से गुजरता है हाइवे

विधायक ने पत्र में लिखा कि यह हाईवे घनी आबादी, कृषि मंडी, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजारों के बीच से गुजरता है। इस कारण हर सीजन में यहां भारी मालवाहक वाहनों का दबाव बना रहता है। खासतौर पर मूंगफली व्यापार के दौरान ट्रैफिक बेकाबू हो जाता है।

फेंसिंग चोरी, जलभराव और टूटी डिवाइडर से हालत बदतर

विधायक ने बताया कि हाईवे के किनारों की फेंसिंग कई जगहों से चोरी हो चुकी है। कई स्थानों पर जलभराव और गंदगी का आलम है। डिवाइडरों पर लगे पौधे सूख चुके हैं और टूटे हिस्सों में लोग कचरा फेंकते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि फेंसिंग चोरी में स्थानीय तत्वों और अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है।

आमजन और पशु दोनों के लिए बना खतरा

श्रीडूंगरगढ़, कितासर और शेरुना जैसे इलाकों में फेंसिंग के अभाव में लोग मजबूरी में सड़क क्रॉस करते हैं और आवारा पशु बेरोक-टोक हाइवे पर घूमते हैं, जिससे कई हादसे हो चुके हैं।

विधायक की माँग: जल्द हो फोर लेन, जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई

ताराचंद सारस्वत ने माँग की है कि:

  • बीकानेर से रतनगढ़ तक इस हाईवे को फोर लेन में बदला जाए,
  • टूटी फेंसिंग व डिवाइडरों की मरम्मत हो,
  • जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पत्राचार से काम नहीं चलेगा, जनता की सुरक्षा और क्षेत्र की सुंदरता को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 आयुष्मान केंद्रों पर होंगे योग सत्र, 40 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में अस्थायी प्रशिक्षक होंगे नियुक्त, 29 जुलाई तक आमंत्रित किए गए आवेदन🟢 श्रीडूंगरगढ़ में युवक के पास से 240 ग्राम अफीम बरामद, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका